सीवान, नवम्बर 23 -- हसनपुरा/गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना कांड संख्या 398/25 के मारपीट मामले के फरार अभियुक्त जयकुमार यादव को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया। यह गिरफ्तारी थाने के पुलिस अवर निरीक्षक सोहन मिश्रा द्वारा दल बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर आंदर थाना क्षेत्र के मसुदहा गांव से बीती रात गिरफ्तार किया गया। इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर जायसवाल ने बताया कि मारपीट मामले के फरार अभियुक्त था, जो घटना के दिन से फरार चल रहा था। जहां शनिवार को कागजी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...