भभुआ, दिसम्बर 3 -- भभुआ। नगर थाने की पुलिस ने मारपीट मामले के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोंपितों में सीवों गांव निवासी नचकू तिवारी व सुजीत तिवारी शामिल हैं। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हि.प्र. हाजीपुर रेलवे के पीसीएस को पत्रिका भेंट की भभुआ। निर्भया सेना के संस्थापक एवं रेल मंत्रालय के पूर्व सदस्य पंडित सतीश मिश्र बाबा ने पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीआरपीएफएस के पीसीएस अमरेश कुमार को माता-पिता सम्मान पत्रिका भेंट की। इस दौरान संस्थापक ने पीसीएस को निर्भया सेना की गतिविधियों से विस्तार से परिचित कराया। चुनाव की तैयारी करने लगे भावी प्रत्याशी भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय सहित कई पंच...