बेगुसराय, नवम्बर 14 -- बलिया, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर से मारपीट एवं शांति भंग करने के नामजद आरोपित दो भाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि छोटी बलिया अख्तियारपुर में दो भाई के द्वारा पड़ोस के ही लोगों को मारपीट कर जख्मी कर शांति भंग करने का प्रयास किया गया था। जिस मामले में पीड़ित के द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन दी गई थी। जिस आवेदन के आधार पर कांड संख्या 52 /18 दर्ज किया गया था। मामले में कई वर्षों से दोनों भाई फरार चल रहा था। न्यायालय के आदेश पर दोनों भाई को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान छोटी बलिया अख्तियारपुर निवासी साछो यादव के पुत्र चुन चुन यादव एवं सुधीर यादव के रूप में कराई गई है। दोनों गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत...