गया, अगस्त 6 -- आमस थाने की पुलिस ने मारपीट व रंगदारी मामले के आरोपित को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि नारायणपुर गांव निवासी सुधीर सिंह उर्फ अमूल प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था। अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं कोर्ट वारंटी रेगनियां निवासी उपेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। एसएचओ ने बताया कि कोर्ट से वारंट निकलने के बाद छापेमारी कर फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद पेशी के लिए दोनों कोर्ट भेज दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...