समस्तीपुर, मार्च 7 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के हजपुरवा गांव से पुलिस ने फरारी वारंटी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया की गश्ती कर रहे अपर थानाध्यक्ष शशिशंकर कुमार ने छापेमारी कर उक्त गांव निवासी सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया। पूछताछ के बाद गुरुवार क़ो न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दे कि कोर्ट से वारंट निर्गत के बाद फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि वारंटियों के लिए खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...