लखीसराय, जून 13 -- रामगढ़ चौक, ए.सं.। तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत शरमा गांव में कुछ माह पूर्व हुई मारपीट की घटना में एसआई कुंदन कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से एक-एक आरोपी को बुधवार की रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जनवरी माह में दोनों पक्षों की शिकायत पर तेतरहाट थाने में मामला दर्ज किया गया था आरोपी तभी से फरार चल रहा था। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित शरमा गांव निवासी स्व. हरिहर चौधरी के पुत्र शंभू चौधरी एवं कृष्णानंद चौधरी के पुत्र दुर्गेश चौधरी है जिसे गुरुवार को न्यायिक सुरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...