मुंगेर, नवम्बर 23 -- टेटियाबंबर। विगत 6 नवंबर को तारापुर विधानसभा के चुनाव के बाद टेटियाबंबर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंजूरा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट की घटना के एक नामजद राहुल यादव पिता खतरन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि चुनाव के बाद देर शाम दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी थी, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। मामले में जख्मी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी मामले में नामजद राहुल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पूर्व में भी दो नामजद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...