औरंगाबाद, जुलाई 31 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र के पलकिया गांव में नाली की जमीन को लेकर दो चचेरे भाइयों के बीच हुए विवाद और मारपीट के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पलकिया निवासी उदय चौधरी के पुत्र कुश कुमार चौधरी के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कुश पर पीड़ित पक्ष को धमकी देने का आरोप था। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...