बांदा, नवम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा ग्रामीण अंतर्गत एक पुरवा के लोगों ने पड़ोसी के दो वर्षीय बच्चे द्वारा घर के बगल खाली पड़ी जमीन पर शौच कर देने के कारण गाली गलौज कर कई लोगों के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित कमलेश यादव निवासी रामकिशन का पुरवा,फौजदार का पुरवा अतर्रा ग्रामीण निवासी ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस को बताया कि दो वर्षीय भतीजे ने बगल की खाली जमीन में गंदगी कर दी। इसी बात को लेकर पड़ोसी भालेराम , बड़कू ,अभिमन्यु एवं शत्रुघ्न आदि ने गाली गलौज कर मारपीट की। बड़ा भाई राममूरत और बहन सविता बचाने आए तो उन्होंने उन्हें भी मारापीटा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...