रुद्रपुर, नवम्बर 23 -- रुद्रपुर। विवाद के चलते पांच लोगों पर एक युवक से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगा है। घायल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है। वार्ड 13 निवासी शमशुद्दीन पुत्र मासूम अली ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि शमशान घाट के पास 30 अक्तूबर की रात पहाड़गंज निवासी साजिद पुत्र अकरम, फैजान पुत्र रफिक अहमद, फैसल पुत्र अतहर उर्फ पप्पू, सलमान पुत्र डॉ खुर्शीद और अन्य उनके मोहल्ले के रिक्शा चालक जाकिर से मारपीट कर रहे थे। आरोप है कि बीचRs.-बचाव करने पर उन लोगों ने उनसे मारपीट की और गंभीर रूप से घायल कर दया। उनके सिर पर पांच टांके आए। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...