जौनपुर, अगस्त 14 -- खुटहन। थाना क्षेत्र के अलग गांवों से मारपीट पर अमादा 18 आरोपयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शांति भंग में चलान न्यायालय भेज दिया। महमदपुर गांव निवासी आशीष नाविक, शिवलाल, राजबहादुर, विकास नाविक। रामनगर के चिल्लू और नगीना। इमामपुर के विजय सोनी और संतोष गौतम। ईश्वरपुर सलहदीपुर के पप्पू बिंद। शहाबुदीनपुर उसरौली गांव के सभाराज यादव, गणेश, शशीकांत यादव,सुभम, राजेश यादव व अनमोल यादव। सौरइयां गांव के जीतूराम यादव व अशोक यादव को पुलिस ने हिरासत में लेकर चलान न्यायालय भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...