अमरोहा, फरवरी 14 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव धोरिया निवासी बबीता के मुताबिक गुरुवार शाम उनका बेटा विकास स्कूल से पढ़कर घर आ रहा था। रास्ते में एक छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर विकास के साथ खींचतान कर दी। विकास ने घर पहुंचकर मां को घटना की जानकारी दी। बबीता अपने दो बेटों के साथ आरोपी के घर शिकायत करने गई तो आरोप के मुताबिक वहां उसके साथ मारपीट कर दी गई। आरोपियों ने पथराव भी किया। घटना में बबीता और उसका बेटा राजन घायल हो गए। घायल हालत में पीड़िता कोतवाली पहुंची और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है। उप निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि तहरीर पर जांच व कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...