मथुरा, अगस्त 20 -- कोसीकलां के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र निकासा में गत दिनों सरकारी गली पर गेट लगाकर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट और पथराव करने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि सोमवार को निकासा स्थित मीट गली में सरकारी गली में गेट लगाने पर जाहिद और महफूज पक्ष में विवाद हो गया था। इस दौरान गाली गलौज के साथ दोनों पक्ष में जमकर मारपीट के साथ ही पथराव हो गया। ईट-पत्थर कांच की बोलतें फिंकी थीं। घटना में चार लोग घायल हो गये थे। इससे आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गयी थी। इस मामले में पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद रिपोर्ट दर्ज की। प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां अरविंद निर्वाल ने बताया कि मारपीट, पथराव करने के आरोपियों के खिलफ रिपोर्ट दर्ज की है। उप निरीक्षक दुष्यंत कुमार कौशिक, जय सिंह ने इस घटना म...