हाजीपुर, अगस्त 7 -- लालगंज। बुधवार को करताहां बुजुर्ग पंचायत की करताहां बुजुर्ग गांव की शोभा कुमारी ने मारपीट गाली गलौज करने को लेकर अपने तीन चाचा जिमदार राय, सतीश राय और चंदेश्वर राय पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दी है। थाना को दिए गए आवेदन में शोभा कुमारी ने लिखा है कि उसके चाचा बेवजह गाली गलौज और मारपीट करते रहते है। जिससे अजीज होकर बुधवार को करताहां थाना को आवेदन दे रही हूं। इस संबंध में करताहां थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया कि महिला द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...