मुरादाबाद, अप्रैल 2 -- गाली गलौच और मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर के थाना कुंडा के गांव सरवरखेड़ा निवासी अख्तर अली पुत्र अकबर अली ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि वह 31 मार्च को पत्नी रूबी जहाँ, सास हसीना और साला फैजुल हसन के साथ कालाझांडा स्थित अपनी रिश्तेदारी में आया था। आरोप है कि कालाझांडा निवासी शहजाद, निजामुद्दीन, छोटू ,मोहम्मद अली, नन्हे और छुन्नू ने उनके साथ गाली-गलौच करते हुए लाठी डंडों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...