लखीसराय, मई 25 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। जकड़पुरा गांव के वार्ड संख्या 24 के कपिल देव महतो ने जमीनी विवाद को लेकर परिवार के सदस्यों के साथ कुछ लोगों के द्वारा मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनके पुत्र बबलू महतो, ललिता देवी उर्फ बबिता देवी आदि को लाठी, छड़ आदि से पीटकर घायल कर दिया। रोहित कुमार, बगुनी देवी आदि को भी चोट लगी है। छिनतई भी की गई है। वहीं दूसरे पक्ष के महेश महतों ने भी मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है तथा प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...