दुमका, अक्टूबर 10 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र के दलाही दुर्गा मंदिर प्रांगण में 4 अक्तूबर को हुई मारपीट में तीन लोगों के खिलाफ मसलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज हुआ है। थाना को दिए आवेदन में कहा है कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर दलाही दुर्गा मंदिर प्रांगण में केन्द्रघाटा गांव के जीत दास (20) के साथ सूरज शर्मा एवं भीम राजवार ने बल्ला से मारपीट कर जख्मी कर था। वहीं महेश शर्मा भी पीछे से आकर जान मारने की धमकी दिया। जीत दास के माथे में चोट लगी थी। जख्मी हालत में जीत दास को सीएचसी मसलिया लाकर इलाज कराया गया था। इस सम्बंध में जीत दास ने मसलिया थाना में महेश शर्मा, सूरज शर्मा एवं भीम राजवार के खिलाफ गाली गलौज एवं एक जुट होकर मारपीट करने की शिकायत दर्ज किया। मसलिया पुलिस ने उनके शिकायत पर मसलिया कांड संख्या 65/25 में 126(2),115,117,...