कोडरमा, मार्च 17 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । तिलैया थाना क्षेत्र के मोरियावां निवासी मनोरमा देवी ने तिलैया थाना में आवेदन देकर छह-सात लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। थाना को दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया है कि 15 मार्च की शाम करीब 6 बजे घर के सदस्य एक दूसरे को अबीर लगा रहे थे। इसी दौरान अरविंद कुमार, मन्नू कुमार, विशाल कुमार(सभी के पिता अशोक राम), अरुणा देवी(पति अशोक राम) समेत अन्य लोग उनके घर पहुंच कर उनके पति सतनारायण राम और देवर महेंद्र राम( पिता स्व. भीखी राम) के साथ धारधार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद सभी घटना की शिकायत करने तिलैया थाना पहुंचे, जहां से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं तिलैया थाना में रविवार की शाम सत्यनारायण राम और महेंद्र राम ने बताया कि आरोपियों के द्वारा हम...