देवघर, जुलाई 4 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना के ओराबारी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष में मारपीट के बाद एक-दूसरे के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कराया है। प्रथम पक्ष के रामदेव राय ने दूसरे पक्ष के भगीरथ राय, प्रकाश राय को आरोपी बनाया है। वहीं दूसरे पक्ष की पुष्पा देवी ने प्रथम पक्ष के रामदेव राय, बासुदेव राय, सहदेव राय व लक्ष्मण राय को आरोपी बनाया है। दोनों मामले में पुरानी दुश्मनी को लेकर मारपीट का आरोप है। पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...