प्रयागराज, अप्रैल 6 -- शिवकुटी थाना इलाके में दो फरवरी को नशे में सवार युवकों ने चाचा-भतीजे को पीटकर घायल कर दिया था। शिवकुटी पुलिस ने 61 दिन बाद आरोपितों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। शिवकुटी के कोयलाकाढ़ी निवासी मंगला प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो फरवरी की रात सुमित अपने छह साथियों के साथ मिलकर शराब के नशे में मारपीट की। आरोप है कि आरोपितों ने पीड़ित से उसके बेटे विशाल के बारे में पूछा। कारण पूछने पर आरोपित पीड़ित और उसके भतीजे सोनू को पीटकर घायल कर दिया और धमकी दी। घटना के 61 दिन बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...