बिजनौर, नवम्बर 4 -- नूरपुर। मुरादाबाद हाईवे पर स्थित गांव मुबारकपुर नवादा निवासी युवक को दो युवको ने कहासुनी के बाद गोली मारकर घायल कर दिया। घटना के एक सप्ताह बाद पीड़ित युवक की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सोमवार को गांव मुबारकपुर नवदा निवासी विधवा उषा देवी पत्नी राजवीर सिंह ने रिपोर्ट लिखाई है कि 26 अक्टूबर की शाम पांच बजे उसके पुत्र अनुज को गांव अब्दुल्लापुर दहाना निवासी कुनाल पुत्र अशोक घर से लिवाकर ले गया। नगली पथवारी रोड पर उन दोनों को वहां पहले से मोजूद सलमान पुत्र नामालुम निवासी मोहल्ला कबीरनगर नूरपुर मिला। वहीं पर शराब की दुकान के पास कुनाल, सलमान व अनुज के बीच किसी बात को लेकर आपस मे कहासुनी हुई। कहासुनी इतनी बढ़ी कि रात में लगभग साढ़े नौ बजे सलमान ने अनुज को जान से मारने की नियत उसके पेट मे सटाकर गोली मार दी। गंभीर रूप से...