भदोही, फरवरी 13 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने 22 लोगों पर केस दर्ज किया है। नगर के हनुमानगढ़ी, केड़वड़िया, कसिदहां, इब्राहिमपुर, बलापुर रोही, चकबेसहू तथा जगरनाथपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। कांजी हाउस निवासी पप्पू गुप्ता की तहरीर पर केड़वड़िया निवासी एक युवक, हनुमानगढ़ी काली देवी निवासी अनुराधा मोदनवाल की तहरीर पर पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। कसिदहां निवासी राजेश कुमार ने गांव के चार, बलापुर रोही के पियुश दुबे ने चार, इब्राहिमपुर के रामप्रसाद ने चार, चकबेसहू निवासी आशुतोष सिंह ने दो, जगरनाथपुर के कृष्ण कुमार पांडेय ने पांच लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में 22 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच पु...