नोएडा, दिसम्बर 4 -- दादरी, संवाददाता। प्यावली गांव में करीब दो महीने पहले हुई मारपीट के मामले में न्यायालय के आदेश पर 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। बाइक में टक्कर मारने का विरोध करने पर घटना हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बादलपुर क्षेत्र के आकिलपुर गांव के रहने वाले जतिन उर्फ जितेंद्र ने न्यायालय को बताया कि प्यावली गांव में उसके मामा रहते हैं। वह एक अक्तूबर को बाइक पर सवार होकर अपने गांव से प्यावली जा रहा था। जब वह गांव में पहुंचा तो तरुण ने जितेंद्र की बाइक में टक्कर मार दी। विरोध करने पर तरुण और उसके दोस्त संकेत ने जितेंद्र के साथ मारपीट की। इस बीच पीसीआर मौके पर पहुंची और मामला रफादफा कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद दोबारा आरोपी तरुण और संकेत ने अपने साथियों को बुलाकर उसको बुरी तरह पीटा। आरोपियों ने जितें...