बगहा, अक्टूबर 14 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। मारपीट के मामले में मगुराहा गांव निवासी आफताब आलम ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। दर्ज प्राथमिकी में उसने अपने ममेरे बहनोई जोगिया गांव निवासी अशरफुल आजम, इमरान, बदरुल, शमशाद, आफताब आलम समेत 11 लोगों को नामजद व दस - बारह अन्य अज्ञात को आरोपित किया हैं। पुलिस को दिए आवेदन में उसने बताया है कि उसकी ममेरी बहन अंजुम आरा ने अपने पति के विरुद्ध रामनगर थाने में आवेदन दिया था। जिसके सत्यापन के लिए वह पुलिस के साथ अपनी बहन को लेकर जोगिया गया था। इसी दौरान उन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...