धनबाद, मई 5 -- सिजुआ। तेतुलमारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह कॉलोनी में शनिवार को अवैध कारोबार का विरोध करने पर महिला नेत्री रीता देवी के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने घायल रीता की शिकायत पर 10 नामजद के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रिंटू देवी नामक महिला को पकड़कर कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से न्यायिक हिरासत में लेने के बाद उसे जेल भेज दिया। आरोपितों मे प्रयागी देवी, श्रवण चौहान, राधा देवी, सुधा वर्मा, मनीषा, देवंती देवी आयुष कुमार, मन्नु कुमार एवं नैंसी देवी शामिल है। सभी वेस्ट मोदीडीह कॉलोनी के निवासी है। शिकायत में लिखा है कि बकरी बांधने का विरोध करने पर आरोपियों ने मेरे घर पर आकर मेरे साथ मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...