हापुड़, नवम्बर 21 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सादुल्लापुर के लोगों पर मंगलवार रात उस समय हमला हो गया जब वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार महिलाओं, बच्चों पर छह युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें दो लोग घायल हुए। अचानक हुए हमले से ट्रॉली में बैठी महिलाओं और बच्चों में चीख-पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार सादुल्लापुर निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि वह और परम सिंह अपनी पत्नी राजेश्वरी तथा करीब एक दर्जन से अधिक महिलाओं, बच्चों के साथ राजू, कृष्ण, आनंद आदि शामिल थे,पीड़ित पीड़ित परम् सिंह अपने परिवार के साथ अपनी भांजी के भात कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खादर क्षेत्र के गांव कुदेना की मड़ैया गए थे। देर रात करीब 8 बजे सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से लौट रहे थे।ग्रामीणों ने बताया कि वापसी के दौरान रास्ते में दो बाइकों पर...