बाराबंकी, दिसम्बर 24 -- मसौली। क्षेत्र के बाराबंकी-बहराइच हाइवे के ज्योली के निकट कुछ लोगों ने एक युवक व उसके साथी को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जनपद बहराइच थाना पयागपुर के लखाही पुतली निवासी नीरज सिंह पुत्र गोकुल सिंह ने मसौली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि मैं एएचएफ एग्रोटेक सरोजनीनगर लखनऊ में ब्रूडिंग इंचार्ज के पद पर कार्यरत हूँ। बीते 22 दिसम्बर को सरोजनीनगर से अपने घर पयागपुर जा रहा था। तभी जेवली शहाबपुर के पास मेरी गाड़ी के सामने शाम 6 बजे खुशीराम पुत्र रामधिन, विजय प्रताप व नीरज पुत्रगण खुशीराम निवासी जेवली शहाबपुर ने आकार मुझे व साथी रामू यादव पुत्र सतीश कुमार यादव निवासी ग्राम सतरही थाना पयागपुर जनपद बहराइच के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। पीड़ित की तहरीर पर मसौली पु...