कन्नौज, नवम्बर 2 -- गुरसहायगंज,संवाददाता। पुलिस द्वारा पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज न करने की शिकायतें अक्सर सामने आ रही हैं। तमाम बार उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही एक मामला मारपीट का सामने आया है। जब कोतवाली पुलिस ने फरियादी की नहीं सुनी, तो उसने एसपी के दरबार में दस्तक दी। तब एसपी के आदेश पर पांच दिनों बाद पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज की। ग्राम किसवापुर निवासी रेनी देवी पत्नी पंकज गोस्वामी ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 27 अक्टूबर की शाम को परिवार के अनोखे लाल पुत्र रामशंकर, टेनी उर्फ राजू पुत्र अनोखेलाल, रामादेवी पत्नी टेनी उर्फ राजू उसके दरवाजे पर आए। और बच्चो के विवाद को लेकर गाली गलौज के साथ मारा पीटा। और जान से मार डालने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि दूसरे दिन कोतवाली गुरसह...