मऊ, दिसम्बर 21 -- मऊ , संवाददाता। मधुबन थाना क्षेत्र के दरगाह के बैरीसाथ में बीते 18 दिसंबर की शाम बाइक सवार दो भाइयों को पांच से अधिक लोगों ने मिलकर धारदार हथियार, लाठी डंडा व लात घूसो से मारपीटकर घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने घायल दोनों भाई के पिता के तहरीर पर पांच नामजद व कुछ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के दरगाह के बैरीसाथ निवासी रामविलास ने आरोप लगाया कि बीते 18 दिसंबर की शाम उसके बेटे प्रिंस व प्रियांशु घरेलू सामान खरीदने के लिए निकले थे। रास्ते में मनबढ़ों ने घेरकर मारपीटकर घायल कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...