जहानाबाद, मई 21 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के बैदराबाद में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई। इस मामले में राजू कुमार के द्वारा सदर थाने में दो लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घायल व्यक्ति ने थाने में दिए आवेदन में कहा कि हम अपने घर के पास बैठे थे तभी कुछ लोग गाली गलौज करते हुए आए और मारपीट किया गया। इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि मारपीट के मामले में दो लोगों पर नामजद केस दर्ज किया गया है एवं आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...