रामगढ़, मई 31 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। रामगढ़ थाना क्षेत्र की कुंदरू की रहने वाली मूर्ति देवी ने रामगढ़ थाने में आवेदन देकर अबुआ आवास का निर्माण कार्य बंद कराने का आरोप लगाया है। आवेदन में मूर्ति देवी ने बताया है कि कुंदरु के बनिया टोला खाता नंबर 85, प्लॉट नंबर 434, 435, रकबा 12 डिसमिल में वह अबुआ आवास का निर्माण कार्य करा रही थी। 29 मई को विलास ठाकुर, कुंज लाल ठाकुर, राजदीप ठाकुर, हीरा हजाम सहित अन्य लोगों और महिलाओं ने गाली गलौज करते हुए मारपीट किया। साथ ही अबुआ आवास का काम बंद रखने की धमकी भी दी है। मामले में पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। वहीं विरोधी पक्ष के रामविलास ठाकुर ने रामगढ़ थाने में आवेदन देकर संजय ठाकुर और अर्जुन ठाकुर पर जबरन उसकी पुश्तैनी जमीन पर घर निर्माण करने का आरोप लगाया है। अपने आवेदन में रामव...