भदोही, सितम्बर 16 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मलेपुर गांव में रविवार की शाम हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ ली। एक युवक द्वारा थाने में तहरीर देकर दोनों पर पिटाई करने का आरोप मढ़ा था। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस टीम ने केस दर्ज कर कार्रवाई की। नगर पंचायत सुरियावां के वार्ड नंबर दो मलेपुर मुहल्ला निवासी 28 वर्षीय कमलेश मौर्य ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि वह मलेपुर मुहल्ला के पास पेशाब कर रहा था। इस बीच दो युवक आए और मामूली बात को लेकर विवाद कर लिए। देखते ही देखते दोनों मनबढ़ों ने मेरी पिटाई कर दी। ऐसे में मामला संज्ञान में आते ही पुलिस टीम केस दर्ज करते हुए दोनों आरोपितों को दबोच ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...