साहिबगंज, सितम्बर 27 -- राजमहल, प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र अंतर्गत मानसिंहा में आपसी विवाद में हुए मारपीट में एक पुरुष और एक महिला घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अलीमुद्दीन शेख(60) और पड़ोसी मीना बीबी(27) का जमीन संबंधित विवाद हो गया देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई। जिसमें दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसे परिजनों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल लाया गया जहां चिकित्सक डॉ कलीमुद्दीन ने प्राथमिक इलाज कर गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...