गाज़ियाबाद, फरवरी 13 -- मोदीनगर। गांव उजैड़ा में रविवार रात को किराना व्यापारी से मारपीट मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गांव उजैड़ा में किराना व्यापारी विनोद कुमार और ग्राम प्रधान मोहित शर्मा के बीच लेनदेन को लेकर विवाद था। रविवार रात ग्राम प्रधान ने साथियों के साथ विनोद पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित दो को गिरफ्तार कर लिया था। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि गुरुवार को पुलिस गणेश उर्फ मोहित निवासी गांव उजैड़ा और बंटी निवासी समाला पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...