सीवान, फरवरी 28 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता।थाना क्षेत्र के भेड़वनिया गांव में पहले से चल रहे जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में सोमवार को थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इस घटना में घायल संजय कुमार की पुत्री मधु कुमारी के आवेदन पर थाने में छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें उसने छह लोगों अपने पट्टीदार दिलीप प्रसाद, उसकी पत्नी रिंकू देवी, पुत्र सूरज प्रसाद, पुत्री रीता कुमारी, बहू सविता देवी व नेहा कुमारी को आरोपित किया है। घटना शुक्रवार की है। सभी पर उसने दरवाजे पर आकर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है। इसमें संजय कुमार, अंशु कुमार, प्रिंस कुमार व मधु कुमारी घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल अंशु कुमार का गोरखपुर में इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही ...