संभल, नवम्बर 28 -- थाना क्षेत्र के परतापुर निवासी विधवा महिला नेमवती पत्नी जुगेंद्र ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया। जिसमें उसने बताया कि 22 नवम्बर को गांव में बरात आई थी। बरात चढ़त जैसे ही महिला के घर के सामने पहुंची तभी गांव का एक युवक अश्लील इशारे व गाली गलौज करने लगा। जिसका पीड़िता के बेटे ने विरोध किया तो युवक घर में घुसकर मारपीट करने लगा। जिससे महिला व बेटा घायल हो गया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सोमवीर, खीरपाल, नन्दकिशोर, सरवन के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...