संभल, जनवरी 6 -- थाना क्षेत्र के धनीपुर गांव में रविवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। जबकि दोनों पक्षों में चार माह पहले पंचों के बीच बैठकर मोहरपाल के घर से नेम सिंह के घर तक 16 फुट रास्ता बनाए जाने का फैसला हो गया था। फैसला नामा की एक कॉपी थाने में भी दी गई थी। उसके बाद भी रविवार को दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। पीड़ित मोहरपाल की तहरीर पर पुलिस ने नेत्रपाल उर्फ भोले शंकर, सियाराम, राजू, मदनपाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...