रुडकी, जनवरी 29 -- चार दिन पूर्व करालहटी गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस क्रॉस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक चार दिन पूर्व करालहटी गांव में नाली को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि मामले में एक पक्ष की तहरीर के आधार पर पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जबकि दूसरे पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आवेश कुमार और राजपाल सिंह के खिलाफ मारपीट कर जान से मारने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...