गोंडा, अगस्त 4 -- वजीरगंज, संवाददाता। थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बहादुरा नैयपुरिया में दो पक्षों में हुई मारपीट को लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया है। गांव निवासी रमेश कुमार निषाद ने थाने पर तहरीर दी है। इसके मुताबिक रविवार शाम को वह बाइक से सिलेंडर लेने जा रहा था। नैपुरिया स्थित स्कूल के पास पूर्व कहासुनी के विवाद को लेकर गांव के रत्नेश, प्रमोद, अनिल, सुनील ने रास्ते में रोककर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए हुये मुक्का थप्पड़ व लाठी डन्डे से मारा-पीटा। बीच-बराव करने आये पिता हरिश्चन्द निषाद व चचेरे भाई धर्मेन्द्र निषाद को भी ईंट-पत्थर फेंककर मारा तथा जान से मारने की धमकी दी। दूसरे पक्ष के सुनील कुमार गुप्ता ने केस दर्ज कराया है कि रविवार शाम को दुकान के बकाये को लेकर हरिश्चन्द्र, राजा, धर्मेन्द्र, बलवीर ने पीड़ित तथा उसके चचेरे भाई विकास गुप्ता...