अररिया, नवम्बर 15 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुआड़ी पुलिस ने पहुंसी जटवारा वार्ड संख्या दो से जान मारने की नियत से मारपीट करने के नामजद आरोपी को गुरुवार की रात्रि गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के छह घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानेदार प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि गुरुवार को पहुंसी पंचायत के जटवारा वार्ड संख्या दो में दो भाई के विवाद हिंसक रुप ले लिया था। इस घटना में सहजाद ने अपने भाई नौशाद को जान मारने की नियत से मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। इस घटना के बाद पीड़ित नौशाद पिता फैयाज ने कुआड़ी थाना में नौ लोगों के विरुद्ध जान मारने की नियत से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पहुंसी पंचायत के जटवारा वार्ड संख्या दो निवासी मो सहजाद पिता फैयाज को गिरफ्तार कर न...