पूर्णिया, अक्टूबर 4 -- रूपौली, एक संवाददाता। थानाक्षेत्र के गद्दीघाट गांव में बीते दिनों जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मामले में एक पक्ष रूपौली के उप प्रमुख राजा कुमार ने पांच लोग एवं दूसरे पक्ष प्रवीण कुमार पंडित ने चार लोगों को नामजद करते हुए थाने में आवेदन दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दूसरे पक्ष के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया गया कि मारपीट की इस घटना में उप प्रमुख राजा कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल रूपौली में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वही दूसरे पक्ष से भी एक लोग के घायल होने की बात बताई गई। थानाध्यक्ष अभय रंजन ने बताया कि आलोक कुमार पंडित उर्फ पिंटू को गद्दीघाट गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया ...