कोडरमा, नवम्बर 4 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी में सड़क अवरुद्ध करने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, न्यू कॉलोनी निवासी मुन्नी देवी (पति - अनिल) ने कोडरमा थाना में कॉलोनी के ही शैलेन्द्र कुमार (पिता - बृजनंदन यादव) सहित उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि सड़क को लेकर विवाद के दौरान शैलेन्द्र और उसके परिवार वालों ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर एक आरोपी शैलेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी मारपीट और प्रताड़ना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने ...