लखीमपुरखीरी, मई 26 -- ममरी, संवाददाता। हैदराबाद थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट के दो मामले थाना में दर्ज किए गए हैं। ग्राम मदारपुर बसही निवासी सत्यवीर ने ग्राम देवरिया निवासी गुड्डू छोटू भजन और अंकुश के खिलाफ भाई अमरदीप के साथ लाठी डंडों कुदाल से मारपीट करने की नामजद रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। सत्यवीर का कहना है कि चारों आरोपी उसके खेत में खड़ी गन्ने की फसल काट रहे थे। विरोध करने पर चारों ने मिलकर उसके भाई अमरदीप के साथ मारपीट की है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। उधर ग्राम देवरियानिवासी पोथीराम ने ग्राम वसही निवासी कल्लू और ऋषि कुमार के खिलाफ बेटे करण के साथ लाठी डंडों से मारपीट करने जान से मार डालने की धमकी देने की नामजद रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर घायलों को गोला अस्पताल भेज दिय...