जहानाबाद, जून 5 -- काको, निज संवाददाता पाली पुलिस ने सैदाबाद गांव में छापेमारी कर आपसी विवाद में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान रामेश्वर कुमार, दीपु कुमार और संजीव कुमार के रूप में की गई है, जो सभी सैदाबाद गांव के निवासी हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्णानंद ने बताया कि बुधवार को गांव में हुए एक आपसी विवाद के दौरान आरोपितों द्वारा मारपीट एवं जानलेवा हमला किया गया था। इस घटना को लेकर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में छापेमारी कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...