फतेहपुर, नवम्बर 10 -- थरियांव। पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। थाना क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी 27 वर्षीय अनूप ने सोमवार दोपहर घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि अनूप ने गांव के ही एक व्यक्ति को शराब ठेका दिलाने के नाम पर अपनी जमीन गिरवी रखकर व दो साथियों रामबाबू और दिनेश के साथ मिलकर नौ लाख रुपये दिए थे। ठेका न मिलने पर जब अनूप ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने न केवल रकम लौटाने से इनकार किया, बल्कि अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई भी कर दी। अपमान से व्यथित अनूप ने घर लौटकर छत की धन्नी से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। मां रामकुमारी के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। एसएसआई दिनेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मामले की जांच की जा रही है।...