जौनपुर, दिसम्बर 25 -- रामनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के काजीहद गांव में मारपीट की घटना के बाद एक युवक ने आत्महत्या कर लिया। युवक ने नहर के पास खेत में बबुल के पेड़ से फंदा लगाया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। काजीहद गांव निवासी 22 वर्षीय सोनू पाल पुत्र पंधारी पाल का पड़ोस की एक महिला से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद दोनों के बीच मारपीट भी हुई। परिजनों का कहना है कि इसी घटना से मानसिक रूप से आहत होकर सोनू ने मंगलवार की देर रात घर से निकल गया। गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर नहर के पास खेत में खड़े बबुल के पेड़ पर रस्सी के सहारे उसने फांसी लगा ली। सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो पेड़ से शव लटका देख सन्न रह गए। इसकी सूचना तुरंत परिजनों और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नेवढ़िया थाने की पुलिस मौके पर ...