अल्मोड़ा, सितम्बर 16 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। नंदा देवी मेले में मारपीट के बाद उपचार के दौरान हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक एडम्स निवासी कविता सोराड़ी ने तहरीर दी है। कहना है कि नंदा देवी मेले के दौरान तीन सितम्बर को कुछ अज्ञात लोगों ने उनके पति हेम चन्द्र सोराड़ी के साथ मारपीट की थी। मारपीट में उनके सिर पर गंभीर चोट आ गई, जिसमें 12 टांके लगाने पड़े। इसके बाद उन्हें हल्द्वानी रेफर किया था। आठ दिन तक उनका वहां उपचार चला। 12 सितम्बर को एसटीएच में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। महिला ने पुलिस से मारपीट करने वाले अज्ञात आरोपियों का पता लगाकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञा...