बरेली, मई 12 -- बारात में दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने भंवर डलवाने पर रोक लगा दी। थाने में पंचायत के बाद आठ दिन बाद दोबारा भंवर डलवाने के लिए समझौता हुआ। इससे बगैर दुल्हन के बारात वापस लौट आई। भुता के लहिया गांव के केदार के बेटे विमल की बारात भोजीपुरा के रमपुर ठाकुरान गांव में गई थी। द्वारचार के बाद रिश्तेदार बैंड बाजे पर डांस कर रहे थे। भंवर से पहले दूल्हा और दुल्हन पक्ष में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने भंवर डलवाने से इनकार कर दिया। दोनों पक्षों में मारपीट की सूचना पर भोजीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। थाने में कई घंटे दोनों पक्षों में पंचायत चली। जिसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने आठ दिन बाद दोबारा बारात बुलाकर भंवर डलवाने का फैसला सु...