गिरडीह, अगस्त 26 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के कोयनडीह गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर नौ लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और पैसे निकाल लेने व सोने का चेन छीन लिये जाने का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कारवाई शुरू की गई है। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने सोमवार को उक्त जानकारी दी। इस संबंध में पीड़ित युगल हाजरा के द्वारा आवेदन देकर गांव के हीरामन हाजरा, दालों हाजरा, कारू हाजरा, तोतो हाजरा, चंदन हाजरा सहित नौ लोगों पर गाली गलौज, मारपीट एवं पैकेट से एक हजार रुपया व सोने चेन छीन लेने का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...