गाज़ियाबाद, जनवरी 29 -- मोदीनगर। निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सारा में महिलाओं से छेड़छाड़ और मारपीट के बाद दबंगों ने मकान पर कब्जा कर लिया। इस दौरान सिर पर डंडा लगने से एक युवती लहूलुहान हो गई। मामले में तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही। सारा गांव निवासी महबूब ने बताया कि पांच लोग लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस आए थे। आरोपियों ने पीड़ित की पत्नी और पुत्रियों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध पर आरोपियों ने सिर में डंडा मारकर पुत्री को लहूलुहान कर दिया। इस दौरान पीड़ित परिवार ने शोर मचाते हुए डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर आरोपियों ने घर का सामान बाहर फेंकना शुरू कर दिया और मकान में जबरन कब्जा कर लिया। आरोपियों ने पुलिस से शिकायत करने पर पीड़ित परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी है। वहीं, मामले में थाना प...